Header Ads

Header ADS

Jokes Hindi

एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ नाई की दुकान पर पहुंचा।
नाई से बोला कि उसे पास ही कहीं जरूरी काम से जाना है। इसलिए वह पहले उसकी कटिंग कर दें। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने बालक को अपने स्थान पर कुर्सी पर बिठाया, उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरा और कहा, “आराम से कटिंग कराना, अंकल को तंग न करना।” इतना कहकर वह वहां से चला गया।
नाई ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, “बेटा, तू उधर बैठ जा, तेरे पापा अभी आते ही होंगे।”
लड़का: वो मेरे पापा थोड़े ही थे।
नाई: तो अंकल होंगे, बेटा।
लड़का: नहीं।
नाई (आश्चर्य से): तो कौन थे वो?
लड़का: मुझे क्या पता, कौन थे। मैं तो गली में खेल रहा था कि वो आकर बोले, फ्री में कटिंग कराएगा?
मैंने कहा, “कराऊंगा” और मैं उनके साथ यहां चला आया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.