Header Ads

Header ADS

Jokes

गली के कोने पर बहुत देर से खड़े एक आदमी को पुलिसवाले ने पकड़ लिया और पूछा तेरा नाम क्या है
आदमी - शेर सिंह
पुलिसवाला - बाप का नाम
आदमी - बाघेंद्र सिंह
पुलिसवाला - कहाँ जा रहा है
आदमी - शेरा वाली गली में
पुलिसवाला - शेरा वाली गली में किधर
आदमी - टाइगर मेनसन्
(पुलिसवाला सोचता है हद है यार, ये आदमी शेर से नीचे तो बात ही नही करता है)
पुलिसवाला - टाइगर मेनसन् में किसके घर
आदमी - सिंघानिया जी के घर
पुलिसवाला - सिंघानिया जी का क्या काम है
आदमी - बाघमारे जी का संदेशा देना है
पुलिसवाला - क्या संदेशा है
आदमी - बाघेला जी ने पार्टी छोड़ दी है
(पुलिसवाला एक साथ इतने सारे शेर, हद है यार ये आदमी आया कहाँ से है, शेर से नीचे तो बात ही नही करता है)
पुलिसवाला -एक बात बता ये जो हाथ में थैले में क्या है
आदमी - आटा
पुलिसवाला - कैसा आटा
आदमी - सिंघाड़े का
(पुलिसवाला बड़ा जंट आदमी है, शेर से नीचे तो बात ही नही करता है)
पुलिसवाला - अब मैं तुझ से सवाल पूछता हूँ अगर उसमें भी शेर आए तो मैं तुझे मान जाऊंगा, अच्छा ये बता अभी तू कहाँ से आ रहा है)
आदमी - लायंस क्लब की मीटिंग से
पुलिसवाला - तो फिर तू जाता क्यूँ नहीं है मेरे बाप? यहाँ क्यूँ खड़ा है इतनी देर से??
आदमी - वो सामने दो कुत्ते भौंक रहे हैं.……………… कैसे निकलूं ?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.