Header Ads

Header ADS

Jokes Hindi

बहू – “सासू माँ, मैं घर के काम में आपकी कुछ मदद करूं ?”
.
.
सास – “क्यों बेटी, तेरा नेट पैक ख़तम हो गया क्या ???”
____________________________
संता हाल ही में जंगल की सैर करके लौटा था उसकी टांगें नीली पड़ गईं।

वो डॉक्टर बंता के पास पहुंचा...

डॉक्टर बंता : क्या किसी सांप ने काटा था...

पेशेंट संता : नहीं डॉक्टर, मेरा संतुलन बिगड़ा तो मेरे पैर एक कांटों भरी झाड़ी पर पड़ गए थे।

डॉक्टर बंता ने गौर से देखा और बोला : ज़हर है तुम्हारी टांगें काटनी पड़ेंगी...

उसकी टांगें काट दी गईं, नकली टांगें लगा दी गईं।

संता दोबारा डॉक्टर बंता के पास पहुंचा, बोला : डॉक्टर साहब ये तो नकली टांगें भी नीली पड़ गईं।

डॉक्टर बंता : अब बीमारी समझ में आई, दरअसल तुम्हारी जींस कलर छोड़ रही है...!
_________________________
एक भूतनी बाल कटवाने गई इन्सान के वेश में
भूतनी- बाल कटवाना है।
नाई- बाद में आना अभी व्यस्त हूं
नाई बेहोश ............
ऐसा क्या कहा भूतनी ने कि नाई बेहोश हो गया
.
.
.
.
.
.
.
.
मुंडी रखकर जा रही हूं स्टेपकट कर देना बाद में ले जाऊंगी।
________________________________
एक हथौड़े का बिल
एकबार एक पानी के जहाज पर कॉन्फ्रेंस चल रही थी जिसमें जहाज का मालिक अपने बड़े-बड़े इंजीनियर्स के साथ सफर कर रहा था। तभी कैप्टन ने बताया कि जहाज में से अजीब-सी आवाजें रही हैं। मालिक को प्रभावित करने के लिए इंजीनियर्स ने तुरंत जहाज की जांच की, लेकिन आवाज का कारण पता ना चल सका और ना ही आवाज आनी बंद हुई। तब थक-हारकर कैप्टन ने कुछ ही दूर स्थित एक छोटे से शहर से बूढ़े मिस्त्री को बुलाया। उसने आकर खूब जांच की और अपना हथोड़ा उठाकर इंजन में एक स्थान पर दे मारा। आश्चर्यजनक रूप से आवाज बंद हो गई और मालिक भी प्रभावित हुआ। मालिक ने बूढ़े मिस्त्री से फीस पूछी। मिस्त्री ने अपनी फीस बताई 50 हजार रुपए। इंजीनियर्स को यह अपना अपमान लग रहा था, इसलिए उनमें से एक ने कहा कि हमें डिटेल में बिल चाहिए कि इसमें क्या-क्या सामान लगा और आपका सर्विस चार्ज कितना है? मिस्त्री ने बिल बनाकर दिया उसमें लिखा था -
हथोड़ा मारने की फीस = 100 रुपए
हथोड़ा कहां मारना है यह पता लगाने की फीस = 49900 रुपए
कुल योग = 50000 रुपए
_________________________

Jokes Dilse

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.