Whatsapp message collaction in hindi --Jokes in hindi

Sab Ek Hi The


सब एक ही हैं!

एक बार हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग एक होटल में डिनर कर रहे थे।

 एक चीनी फैन उनके पास गया और आटोग्राफ मांगने लगा।

 स्पीलबर्ग ने उसे दो थप्पड़ मारे और कहा, "तुम लोगों ने पर्ल हार्बर पर बम फेंका था।

 मैं तुम्हें कोई ऑटोग्राफ नहीं दूंगा, भागो यहां से।’

 चीनी : वो हम नहीं थे, वो तो जापानी थे।

स्पीलबर्ग : चीनी, जापानी और ताईवानी सब एक ही हैं।

चीनी : तुमने भी तो टाइटैनिक को डुबा दिया था। उसमें मेरे परदादा थे।

स्पीलबर्ग : अरे, वो मैं नहीं था। वो तो आइसबर्ग था।

चीनी : आइसबर्ग, स्पीलबर्ग, कार्ल्सबर्ग सब एक ही हैं!



टिप्पणियाँ