Jokes Hindi
ये रात में मोटरसाइकील के पीछे कुत्ते ऐसे
तेजी से भागते हैं,
जैसे
.
.
.
.
अगले चौराहे पे 2 झापड़ मार के गाडी छीन
ही लेंगे।
_____________
भिखारी ~ साहब पैसे दे दो
"छुट्टे नही है"
भिखारी~साहब, Paytm तो होगा ना? Paytm
कर दीजिये.
*सन्नाटा*
_______________
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि #राहु और #केतु ने
कलयुग में....
.
.
.
राहुल और केजरी का रूप लिया है।
______________
एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने
का रास्ता बता रही थी।
" देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़
लिफ़्ट है। लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9
नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर पर
आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट
हमारा है। यहाँ आकर अपनी कोहनी से
घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल
दूंगी "
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं
उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी
होगी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: ओह माई गॉड!!!... मतलब तुम
खाली हाथ आ रहे हो?!!!
________________
ख़ुशी और अफ़सोस की एक मिक्स फीलिंग तब आती है..
जब अचानक से स्कूल में साथ पढ़ी कोई लड़की बोल दे..
की मैं तब तुमको बोहोत लाइक करती थी..!
_______________
आईडिया, वोडाफोन etc वाले बैलेंस न होने पे,
10 रू. उधार देने को तैयार रहते हैं..
ताकि आप उससे किसी को कॉल करके 100-200 और उधार ले सकें..!
__________________
पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला.....
थोड़ी तकलीफ जरुर हुई....
बाद में सोचा, जाऊंगा जरुर ....
मोहब्बत अपनी जगह हे और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह।
________________
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो
रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए।
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।
_____________
शादी मैं कुछ महिलाएं इतना मेकअप करके आती हैं.....
जैसे की शादी में नही...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एकता कपूर के सीरियल में एक्टिंग करने आई हों
_________________
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।
.
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर
हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी
श्रध्दा से कहा :–
.
.
.
.
.
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली
भेंट स्वीकार कीजिए.
________________
Jokes Dilse
तेजी से भागते हैं,
जैसे
.
.
.
.
अगले चौराहे पे 2 झापड़ मार के गाडी छीन
ही लेंगे।
_____________
भिखारी ~ साहब पैसे दे दो
"छुट्टे नही है"
भिखारी~साहब, Paytm तो होगा ना? Paytm
कर दीजिये.
*सन्नाटा*
_______________
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि #राहु और #केतु ने
कलयुग में....
.
.
.
राहुल और केजरी का रूप लिया है।
______________
एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने
का रास्ता बता रही थी।
" देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़
लिफ़्ट है। लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9
नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर पर
आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट
हमारा है। यहाँ आकर अपनी कोहनी से
घंटी का बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल
दूंगी "
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं
उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी
होगी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: ओह माई गॉड!!!... मतलब तुम
खाली हाथ आ रहे हो?!!!
________________
ख़ुशी और अफ़सोस की एक मिक्स फीलिंग तब आती है..
जब अचानक से स्कूल में साथ पढ़ी कोई लड़की बोल दे..
की मैं तब तुमको बोहोत लाइक करती थी..!
_______________
आईडिया, वोडाफोन etc वाले बैलेंस न होने पे,
10 रू. उधार देने को तैयार रहते हैं..
ताकि आप उससे किसी को कॉल करके 100-200 और उधार ले सकें..!
__________________
पुरानी गर्ल फ्रेंड की शादी का कार्ड मिला.....
थोड़ी तकलीफ जरुर हुई....
बाद में सोचा, जाऊंगा जरुर ....
मोहब्बत अपनी जगह हे और पुड़ी-सब्जी अपनी जगह।
________________
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो
रखे थे हमने पत्थर,
कमबख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए।
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।
_____________
शादी मैं कुछ महिलाएं इतना मेकअप करके आती हैं.....
जैसे की शादी में नही...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एकता कपूर के सीरियल में एक्टिंग करने आई हों
_________________
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।
.
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर
हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी
श्रध्दा से कहा :–
.
.
.
.
.
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली
भेंट स्वीकार कीजिए.
________________
Jokes Dilse
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें