Header Ads

Header ADS

Hindi Jokes हिंदी जोक्स

           Hindi Jokes          हिंदी जोक्स
===============================

 एक आदमी डॉ. के पास
चेकअप कराने गया

डॉ. ने कहा, आपको आराम
की सख्त जरुरत है

नींद की गोली दे रहा हूँ
बीबी को खिला देना
💊😂
.
.
: पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज़
किया तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।
चप्पल से पीटा;
लाठी से पीटा;
और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
.
. .
. . .
पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, “तो फिर
मैं इंकार समझूं”।😜😜😠😃 .
.
.
 छोटी चीज़े अक्सर डरा देती हैं...😰😰

आप पर्वत पर बैठ सकते हैं.

लेकिन.........


सुई पर नहीं...😖

न्यूटन का भाई  Uटन
..
.
.
बैंक मे एकभी रूपया जमा नही किया फिरभी इंकमटेकस डिपारटमेंट से नोटीस आया...😳😳​

लिखा था :

​"कुछ कमाया करो बे"​
😬😬😬😂😂😂
.
.
 दुनिया की सबसे समझदार बीवियाँ कहाँ पायी जाती हैं ?????
.

.
.
.
स्टार प्लस पर.....
😆😆😆😆😆😆😆😆
.
.
 आजकल की लडकिया इतनी हाई क्लास की हो गई हैं,

कि साला जलेबी भी काँटेदार चम्मच में फंसाकर खा रही है,

और हम तो न्यूडल्स भी दाल चावल की तरह खाते है..**((**
😜😜😜😜
.
.
 पप्पू बहुत देर से अपनी खूबसूरत मंगेतर
को देख रहा था.!!
.
.
लडकी ~ क्या देख रहे हो.. ?
.
.
.
.
.
पप्पू:-मै सोच रहा हू अगर तुम मेरी
मम्मी
होती तो मै कितना खूबसूरत
होता...
😂😒😍😜😝
.
.
पत्नी: “अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे ?”

पति: “मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।”

पत्नी: “तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?”

पति: “जिसको मिले उसकी ”

😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
.
.
😘तेरी
दुनिया मे कोई गम
ना हो ¡¡¡¡
.तेरी खुशियाँ कभी कम नहो¡¡¡
A खुदा मेरे dosto को 14फ़रवरी को ऐसी GF👩🏼
दे¡¡¡
जो sunny Leone se कम ना हो¡¡😜
.

एक गाँव में बिजली आनी थी!
.
लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा।
.
किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है?
.
कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे
😝😜😂😂😂😂😂
.
.
एक बिलकुल काले आदमी ने
बेहतरीन सफ़ेद कुरता पायजामा पहना फिर पत्नी से पूछा
क्यों
मैं कैसा लग रहा हूँ

पत्नी का जवाब सुनते ही
उसके होश उड़ गए
बोली
ऐसा लग रहा है
जैसे
बताशे में चींटा घुस गया हो —😫😫😫😝😝😝
.
.
अल्टीमेट हिट...😂😂
.
ट्रैन के एक डिब्बे में लिखा हुआ था -
“बिना टिकट सफर करने वाले यात्री होशियार..!” 😬
.
.
.
संता ने जब यह पढ़ा तो बोला -
“वाह जी वाह..
और हमने टिकेट ली तो हम बेवकूफ..! 😏
😂😂😆😆😝😝
.
.
एक लड़का साधु बाबा से:
बाबा जी...किसी सुन्दर लड़की का हाथ पाने के लिए
क्या करना चाहिए

साधु बाबा: किसी मॉल के बहार मेहँदी लगाने का काम शुरू कर दो 😂
.
.
😝😜😜
एक लड़का चाइनीज लड़की से शादी कर लाया,
जैसे ही अपनी माँ के पास पहुँचा 👇
.
,माँ डरकर बोली - अरे बेटा ये क्या ले आया?😒
.
बेटा खुशी से उछलकर बोला -
माँ आपने ही तो कहा था
कि ,घर आते हुए चीनी ले आना😁😂😝😜😂😘
.
.
 "दोस्त आए थे कबर पे
दिया जलाने के लिये…

दोस्त आए थे  कबर पे
दिया जलाने के लिये…

रखा हुआ फुल भी ले गये कमीने,

वॅलेंटाईन डे मनानेके लिए"😂😉😄
 Nya h forward kro
.
.
 जो लडकियाँ School में मुझसे कहती थी कि शक्ल देखी है अपनी
,
,
,
,
,
,
आज उन्हीं लडकियों का Husband  देखकर
,
दिल को सुकून मिलता है
😂😂😂😂
.
.
 लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2
मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड
को और
दूसरा दोस्त को|
मेसेज ये
था-

'मैं जा रहा हूँ .. तुमसे बात
करना चाहता हूँ|
जल्दी से
रिप्लाई
करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंड
का -
'तुम कहाँ हो और
कहाँ जा रहे
हो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मे
बात
करती हूँ... '
ये सुनकर उसे बहुत दुःख
हुआ|
फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा
मैसेज दोस्त का
आया -
'अबे
अकेले कहाँ जा रहा है,
रुक
मैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़कर
वो लड़का मुस्कुराया और
बोला-
'आज फिर प्यार दोस्ती से हार
गया...!!'
.
.मै अपने सारे दोस्तों को सलाम करता हूँ,
दोस्ती प्यार से बढकर है...!!
क्यों सही कहा ना...!! सभी
दोस्तों को दिल
से सलाम।    ये  मैसज  उन  दोस्तों  को  सेंड  करो  जिनको  आप  खोना  नहीं  चाहते           मैंने  तो  कर  दिया                    अब  आपकी  बारी  है

===========

Jokes Dilse

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.