Header Ads

Header ADS

hindi suvichar-हिंदी सुविचार

हिंदी सुविचार

ना किसी के अभाव में जिओ 
ना किसी के प्रभाव में जिओ 
यह जिंदगी है 
आप अपने स्वाभाव से जिओ 
______________________________

स्वाभाव रखना हे तो 
उस दीपक की तरह रखो 
जो बादशाह के महल में भी इतनी 
ही रौशनी देता हे जितनी गरीब की जोपडी में देता हे 

_____________________________


जो लोग आपसे जलते हे 
उनसे धृणा कभी ना करे 
क्योकि 
यही तो वो लोग है 
जो समझते है की आप उनसे बहेतर हे 

________________________________

अपनों को अपना होने का 
अहेसास दिलो 
वार्ना वक़्त आप के अपनों को 
आपके बिना जीना सिख देगा 

____________________________________

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.