Jokes In Hindi
आज एक लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला.
“I Am Happy
में बुआ बन गई.”
मैंने भी कमेण्ट कर दिया:
“औंर में फूफा.”
अब इसमें ब्लॉक मारने की क्या जरूरत थी भाई…???
======================================================================
.
एक बार खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल सकता है,
>लेकिन,
.
गाड़ी पोछने का कपड़ा अगर खो जाए तो फिर कभी वापस नहीं मिलता…….
–
चाणक्य का डाईवर
===================================
.
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
==========================
.
वो कौनसी चीज है
जो हमेशा आपकी ही रहेगी
आपकी बीवी की नहीं हो सकती ?
.
.
गलती ..!!
===========================
.
लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!
.
=====================================
.
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…
बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
बीवी – ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ?
बीवी – नहीं तो…
पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है.. !!
==================================
.
जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो…
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
” तेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा है”
कूद के भागेगा ससुरा!!
.
------------============
.
वाह रे मानव तेरा स्वभाव….
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है …
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
———-======
.
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर ‘भीख’ मांगता है..
.
———-========.
.
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
———-========
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल!
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना…
———-=========
.
लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने …
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
.
———-========
.
पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है
और…..
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं.
.
———-=========
.
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और
जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते….
.
———-=========
.
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है…
———-===========
.
अच्छे मार्ग पर कोई व्यक्ति नही जाता पर बुरे मार्ग पर सभी जाते है……
इसीलिये दारू बेचने वाला कहीं नही जाता ,
पर दूध बेचने वाले को घर-घर, गली-गली, कोने-कोने जाना पड़ता है ।
.
———-
.
दूध वाले से बार -बार पूछा जाता है कि पानी तो नही डाला ?
पर दारू मे खुद हाथो से पानी मिला-मिला कर पीते है ।
=
———-========
.
इंसान की समझ सिर्फ इतनी हैं
कि उसे “जानवर” कहो तो
नाराज हो जाता हैं और
“शेर” कहो तो खुश हो जाता हैं!
-------------==========
पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी: अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ???
पति: (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो……
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है!!
----------==============
आजकल की लडकियां हर DP (display pic) में शकल बदल लेती है,
समझ नहीं आता कि
लड़की है या
इच्छाधारी नागिन!!!!
-----------===========
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी पड़ोस के अंकल:
‘तो बेटा अब आगे क्या सोचा है’.?
स्टूडेंट:
“बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा”..
----------=============
बेटा:
“Wife, बीवी, पत्नी, श्रीमती, औरत, अर्धांगिनी, घरवाली…
इन सब में क्या अंतर है…?”
पिता:
“बेटा, इतना मत सोचो
मुसीबत एक… नाम अनेक…”
---------------=====
एयरटेल में जॉब अपना रिज्यूम भेजें careers@airtel.in पर
लास्ट डेट : 28 फरवरी 2017.
लोकेशन : मुम्बई
सैलरी: 95,000/- प्रति माह
जॉब डिस्क्रिप्शन:
एयरटेल के टावर पर बैठकर जिओ के सिग्नल रोकना
----------------===-----------
एक मोटे आदमी ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा
“एक सप्ताह में 5 किलो वजन कम कीजिये।” ⚖⚖
उसने उस विज्ञापन वाली कम्पनी में फोन किया तो एक महिला ने जवाब दिया और कहा :
“कल सुबह 6 बजे तैयार रहिए।”
अगली सुबह उस मोटे ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक
खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज पहने बाहर तैयार खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस कर लो ये कह कर युवती दौड़ पड़ी।
मोटू भी पीछे दौड़ा मगर उसे पकड़ नहीं पाया।
पूरे हफ्ते रोज मोटू ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उस
युवती को पकड़ नही पाया। और उसका 5 किलो वजन कम
हो गया।
फिर मोटू ने 10 किलो वजन कम करने वाले प्रोग्राम की बात की।
अगली सुबह 6 बजे उसने दरवाजा खोला तो देखा कि:
पहले वाली से भी खूबसूरत युवती जागिंग सूट और शूज में खड़ी है।
युवती बोली :-
मुझे पकड़ो और मुझे किस करलो और इस हफ्ते मोटू का 10 किलो वजन घट गया।
मोटू ने सोचा वाह क्या बढ़िया प्रोग्राम है।
क्यूँ ना 25 किलो वाला प्रोग्राम आजमाया जाए।
उसने 25 किलो वाले प्रोग्राम के लिए फोन किया।
तो महिला ने जवाब दिया और कहा कि :
“क्या आपका इरादा पक्का है? क्योंकि ये प्रोग्राम थोड़ा कठिन है।”
मोटू बोला :- “हाँ।”
अगली सुबह 6 बजे मोटू ने दरवाजा खोला तो देखा कि
दरवाजे पर जागिंग सूट और शूज पहने एक काली भुजंग लड़की
खडी है ……
लड़की बोली :
मैंने तुम्हे पकड़ लिया तो मैं तुम्हें किस करूँगी,
बस तो फिर क्या अब तो भाग मिल्खा भाग…!!!
--------------========-
Quote 1 . जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में Success हो रहे हों.
Quoted 2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
Quote 3 . जिस व्यक्ति के सपने खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.
Quote 4 . यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों.
Quote 5 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
Quote 6 . भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
Quote 7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
Quote 8 . कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
Quote 9 . महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
Quote 10 . जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो.
Quote 11 . अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
Quote 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
Quote 13 . जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
Quote 14 . जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
Quote 15 . यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.
Quote 16 . विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
Quote 17 . सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.
Quote 18 . हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं.
Quote 19 . दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
Quote 20 . अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
Quote 21 . पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
Quote 22 . जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के फैन मत बनो.
Quote 23 . जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.
Quote 24 . आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.
Quote 25 . कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.
Quote 26 . इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.
Quote 27 . जिस दिन आपके Sign #Autograph में बदल जाएंगे, उस दिन बड़े आदमी बन जाओगें.
Quote 28 . काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.
Quote 29 . तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
Quote 30 . अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.
----------------------====--------
टेक्नोलॉजी के तमाशे:-
एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आँख खुल गयी।
पति-
पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।
पत्नी-
चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा दिया था,
और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।
पति- :-O :-O
----------------------======----
अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
अखिलेश हैं
अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
राहुल हैं
अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं
अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप
केजरीवाल हैं!
--------------=======----------
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला –
अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी ( गुस्से में ):-
चिलाना बन्द करो ।
एक घण्टे से कह रही हूँ
पांच मिन्ट में आ रही हूँ ,
समझ में नही आता क्या!!
---------------=======----------
.
पति दंगल फ़िल्म देखकर आया
और
फ़िल्म का गाना
“ऐसी धाकड़ है धाकड़ है”
घर में गुनगुना रहा था।
किंतु
मुह में गुटका होने के कारण आवाज
“ऐसी डाकण है ऐसी डाकण है”
निकल रही थी।
बीवी ने सुन लिया।
पति का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हे।
.
------------------====-------
Jokes Dilse
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें