Header Ads

Header ADS

Whatsapp Funny Jokes


Whatsapp Funny Jokes😘

 “वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,

उसे आज लाईक कहते हैं!
______________________
“कुछ लड़कियाँ अपनी विदाई पर ऐसे दहाड़े मारकर रोती हैं कि समझ में नही आता,

इनको “दूल्हा” मिल रहा है या इनसे “छीना” जा रहा है.”
___________________
जितनी जल्दी लड़को को प्यार हो जाता है,
उतनी जल्दी लड़कियाँ ये भी डिसाइड नहीं कर पाती है,

की डार्क लिपस्टिक लगनी है या लाइट “.
_____________________
उसके # दिलमें नही तो क्या,

हुआ उसकी # ब्लॉकलिस्ट में तो है हम.
______________________
इज्जत‬ किया करो ‪‎हमारी‬,

वरना ‪#‎Girlfriend‬ पटा लेंगे तुम्हारी.
_______________________
कुछ लड़कियाँ तो इस कदर खूबसूरत होती हैं,

कि लड़के अपने मन में ही…..खुद को रिजेक्ट कर लेते है.
_____________________
बदनाम तो केवल दारु को किया है,

किडनी तो साला मैगी ने ख़राब किया हे.
_____________________
” में Aashiqi के उस Level पर हु,

जहाँ से Ishq uninstall भी नहीं हो सकता है.”
______________________
“लड़कियों से गोल रोटियाँ बने ना बने,

पर लड़को को गोल गोल घुमाने में इनका कोई मुकाबला नही.”
_____________________
” वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी,
शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी.”
__________________
” कुत्तों को देशी घी और लङकियों को

सच्चा प्यार कभी हज़म नही होता.”
______________________
“तुम भी कीसी रुठी हुई महेबुबा से कम नही हो इन्टरनेट,

बडी मुस्कील से गुजारे है तुमारे बीना 5-6 दीन”
______________________
” Girlfriend बनाने के बाद पता चला की साला,

100 रुपए से उपर की भी Chocolate आती है.”
_________________
“आज का ज्ञान! लड़की और नौकरी तभी छोड़ें,

जब दूसरी हांथ में हो!”
____________________
“मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है!

असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है!”
_________________________
” अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब दो दिन की मस्ती है,
तेरा रूप भी तब तक सलामत है, जब तक

Fair And Lovely सस्ती है.”
____________________
“गिटार सिखा था जिस को पटाने के लिए,

आज ऑफर आया है उसकी शादी में बजाने के लिए!”
_____________________
“अगर मंदिरों में ‪#FreeWiFi होता,

तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता!”
______________________
“आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,

मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है!”
_____________________
“हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें,

तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें।”
______________________
“शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं,

लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं।”
_____________________
Facebook और # WhatsApp में गर्ल का स्टेटस । “My Dady Is My Hero”,
जेसे हमारे पापा तो # गब्बर_Singh और # जयकांत_शिकरे Hai.
________________________
न किसी से दुश्मनी है सबसे अपनी यारी,

तेरी शौतन तो पट गयी चल अब तेरी बरी।
________________________
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों,

ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही.
______________________
खोया हुआ मोबाइल और बैंक में उधार दी गयी पेन,
अगर वापस मिल जाए, तो समझ लेना कि गंगा नहा लिए.
_______________________

Jokes Dilse

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.