Election Jokes In Hindi
Election Jokes In Hindi
----------------------------------------------
चुनाव दो चरणों में होगे
पहेले वो आपके चरणों होगे
फिर आप उनके चरणों में होगे
______________________
जाती देख कर वोट देने वालो
याद रखो
तुम नेता चुन रहे हो
अपना जीजा नहीं
------------------------------------
हम #BJP को हराएंगे
यह बोल कर बंदा एशि जगह पर भागा
जहा बीजेपी हे ही नहीं
वायनाड
-------------------------------
एक बात मुझे समज में नहीं आई
जो गरीब के हक के लिए लड़ते हे
.
वो
लड़ते लड़ते अमीर केसे हो जाते हे
---------------------------
केजरीवाल ने राहुल गांधी को
whatsaap पे मेसेज भेजा
केजरीवाल : जोक्स भेज
राहुल गाँधी : बीजी हु pm बनने की तयारी
कर रहा हु
केजरीवाल : एक और भेज
-----------------------------------
आज कल का माहोल एषा हो गया हे
की
किसी व्यक्ति के सामने हाथ जोड़ के खड़ा हो जाओ
तो
बोलता हे की तुम भी election में खड़े हुए हो ?
-------------------------------------
केवल फेविकोल ही नहीं जोड़ता
मोदी का दर भी जोड़ता हे
----------------------------
की हमें किसी political पार्टी से
संभंध ख़राब नहीं करना चाहिए
.
क्यू की एक से 15 लाख लेने हे
और दुसरे से ७२००० आ जीवन लेना हे
.
आगे क्या पता
कोई और पार्टी ब्लेंक चेक ही दे दे
-------------------------------
एक चाय की दुकान पर लिखा था
"अदरक वाली मशाले दार चाय "
मेने पूछा : भाई चाय में अदरक डालते हो
या ऐशे ही लिख रख दिया हे
दुकानदार : साहेब विश्वास करो
सब चाय वाले फेकू नहीं होते
________________________
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें